REET 2025 Form Correction: अगर अपने भी रीट 2025 का आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती कर दी है तो घबराने की जरूरत नहीं है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को रीट आवेदन में संशोधन का एक मौका दिया है । इसके लिए बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर संशोधन की तिथि और दिशानिर्देश जारी किए है ।

रीट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । इसके बाद बोर्ड ने अभ्यर्थियों की परेशानी को समझते हुए आवेदन में संशोधन का मौका दिया है । अब अभ्यर्थी गूगल पर सर्च कर रहे है कि रीट फॉर्म में करेक्शन कैसे करे ? अभ्यर्थी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है । जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरते समय कोई गलती कर दी है तो इस आर्टिकल में रीट फॉर्म में सुधार कैसे करे के बारे में पूरी प्रोसेस बात रहे है ।
REET 2025 Form Correction Dates
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट फॉर्म करेक्शन 2025 के लिए आखिरी मौका दिया है । अभ्यर्थी रीट आवेदन में 17 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक अपने रीट आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन कर सकते है । अभ्यर्थी इस समय सीमा के अंदर ही अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते है । रीट आवेदन में करेक्शन हेतु करेक्शन विंडो 19 जनवरी रात्रि 12 बजे तक ही खुली रहेगी । इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन में संशोधन नहीं कर पाएंगे ।
रीट फॉर्म में क्या-क्या करेक्शन कर सकते है
रीट फॉर्म में करेक्शन करते समय अभ्यर्थी अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, परीक्षा के स्तर और परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता के जिले में किसी भी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन नहीं कर पाएंगे। इनके अलावा, अभ्यर्थी अन्य सभी प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित जरूर कर ले कि आवेदन में दी गई जानकारी सही और सटीक हो, क्योंकि इन विवरणों में कोई भी गलती सुधारने का मौका दुबारा नहीं मिलेगा।
रीट फॉर्म में करेक्शन कैसे करें
रीट फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड रीट की ऑफिसियल वेबसाईट https://reet2024.co.in/ पर जाएं। यहाँ पर आपको सबसे पहले रीट फॉर्म करेक्शन के लिए 200 रुपये का चालान जमा करवाना होगा । इसके लिए अभ्यर्थी Generate Challan for Correction के लिंक पर क्लिक करे । यहाँ पर आपको निम्न जानकारी भरनी है ।
- परीक्षा का लेवल
- चालान नंबर (रीट आवेदन फॉर्म में दिया गया है)
- माता का नाम
- जन्म तिथि
- पेमेंट मेथड (ऑफलाइन / ऑनलाइन)
- सिक्युरिटी कोड
इसे भी देखे: RSMSSB Peon Vacancy 2025: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52,453 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
इसके बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए Next पर क्लिक कर फीस का भुगतान कर दे । अब आपको वापस से रीट वेबसाईट के होम पेज पर आना है । यहाँ पर दिए गए REET Correction Application Form के लिंक पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपको निम्न जानकारी फिर से देनी है ।
- परीक्षा का लेवल
- चालान नंबर (रीट आवेदन फॉर्म में दिया गया है)
- माता का नाम
- जन्म तिथि
- सिक्युरिटी कोड
इसके बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करे । अब आपका रीट का भरा हुआ फॉर्म खुल जाएगा । अब इसमे जिन गलतियों को सुधारना है । उन्हे सही करे और आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करे । ध्यान रहे अपने पहले के भरे हुए आवेदन में जो गलतियाँ हुई है उन्हे गोला कर ले । ताकि संशोधन करते समय ध्यान रहे । अन्यथा दुबारा संशोधन का मौका नहीं मिलेगा ।
सभी जानकारियों को चेक कर ले और जिन त्रुटियों में सुधार किया है उन्हे भी चेक कर ले । एक बार सभी आवश्यक संशोधन करने के बाद करेक्शन फॉर्म को नीचे दिए Submit पर क्लिक कर सबमिट कर दे और इसका एक प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सेव कर ले । REET Form Correction Process को ध्यान में रखते हुए आप आसानी से अपने REET 2025 फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
REET 2025 Form Correction Important Links
- REET 2025 आधिकारिक वेबसाइट – RBSE REET Official Website
- REET 2025 फॉर्म करेक्शन लिंक – Form Correction Link
- रीट फॉर्म करेक्शन नोटिफिकेशन – Notification
Dainik Point News वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here