CET Validity 3 Years: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने राजस्थान सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) की वैलिडीटी को लेकर एक नया आदेश जारी किया है । कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार अब राजस्थान सीईटी स्कोरकार्ड की वैधता 3 वर्ष कर दी गई है ।

राजस्थान सीईटी की वैधता बढ़ाने के लिए लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे । अब उनके लिए अच्छी खबर है । राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवा सरकार से लगातार मांग कर रहे थे कि सीईटी की वैधता को 1 साल से ज्यादा बढ़ाया जाए । अब कार्मिक विभाग ने सीईटी वैधता को 3 साल करने का आदेश जारी कर दिया है । आइए जानते है पूरी जानकारी
CET Validity 3 Years
आपको बात दे राजस्थान सीईटी परीक्षा की शुरुआत गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई थी । इसके लिए सरकार ने राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालिक सेवाएं (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 जारी किए जिसमे नियम 4 के उपनियम 1 में “सीईटी का स्कोर परिणाम की तिथि से एक वर्ष के लिए वैध रहेगा” स्थापित किया गया था । अब वर्तमान सरकार ने सीईटी नियमों में संशोधन कर दिया है ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने हाल ही में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में सीईटी स्कोर की वैधता को 3 साल करने की घोषणा की थी। जिसके तहत अब कार्मिक विभाग ने इसके लिए नियमों में संशोधन कर सीईटी स्कोरकार्ड की वैधता को 3 वर्ष कर दिया है । अब अभ्यर्थियों को बार-बार सीईटी परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा ।
राजस्थान सीईटी वैधता 3 वर्ष को लेकर राजस्थान कार्मिक विभाग का आदेश
राजस्थान कार्मिक विभाग सीईटी आदेश के अनुसार राजस्थान समान पात्रता परीक्षा नियम, 2022 में संशोधन करते हुए राजस्थान समान पात्रता परीक्षा नियम, 2025 जारी कर दिए है । इसके लिए कार्मिक विभाग ने 16 जनवरी 2025 को ये आदेश जारी किया है । इसके तहत निम्न प्रावधान किए गए है ।
नियम 4 का संशोधन:- राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवाएं (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022, जिसे आगे राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिकीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) (द्वितीय संशोधन) नियम, 2025 कहा जाएगा, के नियम 4 के उप-नियम (1) में विद्यमान अभिव्यक्ति “सीईटी का स्कोर परिणाम की तिथि से एक वर्ष के लिए वैध रहेगा।” के स्थान पर अभिव्यक्ति “नियम 6 के प्रावधान के अनुसार किसी व्यक्ति की पात्रता सीईटी के परिणाम की तिथि से तीन वर्ष के लिए वैध रहेगी।” प्रतिस्थापित की जाएगी।
इसे भी देखे: RSSB CET Result Date 2025: राजस्थान सीईटी का रिजल्ट कब जारी होगा? जानें सटीक तारीख
नियम 5 का प्रतिस्थापन:- उक्त नियमों के विद्यमान नियम 5 के स्थान पर निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाएगा, अर्थात्:- “5. प्रयासों की संख्या:- सीईटी में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।”
अनुसूची-I में संशोधन:- उक्त नियमों से संलग्न अनुसूची-I में विद्यमान क्रम संख्या 8 तथा उसकी प्रविष्टियों के पश्चात् निम्नलिखित नवीन क्रम संख्या 9 तथा उसकी प्रविष्टियाँ जोड़ी जाएंगी, अर्थात्:- 9. राजस्थान जनजाति क्षेत्र विकास राज्य एवं अधीनस्थ सेवा – छात्रावास अधीक्षक (पुरुष) ग्रेड-II और छात्रावास अधीक्षक (महिला) ग्रेड-II भर्ती जोड़ी गई
अभ्यर्थियों के लिए नए आदेश के लाभ
यह नया आदेश उन सभी उम्मीदवारों के लिए लाभदायक होगा, जिन्होंने या तो हाल ही में सीईटी परीक्षा दी है या भविष्य में देने की योजना बना रहे हैं। इस बदलाव से न केवल बार-बार परीक्षा देने की आवश्यकता कम होगी, बल्कि उन्हें अपनी वैधता के दौरान विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करने का पर्याप्त समय भी मिलेगा।
समान पात्रता परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जो राजस्थान सरकार की विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करती है । यह परीक्षा स्नातक स्तर और उच्च माध्यमिक स्तर के लिए आयोजित की जाती है । इसका मुख्य उद्देश्य एक ही परीक्षा से की भर्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों की पात्रता सुनिश्चित करना है ।
अब कार्मिक विभाग के इस नए आदेश से उन सभी अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा, जो अभी हाल ही में सीईटी परीक्षा दी है या अगले साल देने का विचार कर रहे है । सीईटी स्कोरकार्ड की वैधता में बदलाव से अब अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं है । इससे उन्हे सीईटी स्कोरकार्ड की वैलिडीटी के दौरान राज्य की विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करने और तैयारी करने का पर्याप्त समय मिलेगा । राजस्थान सरकार का यह कदम राज्य के युवाओं के लिए एक सकारात्मक पहल है, जो उन्हें सरकारी सेवाओं में अवसर प्रदान करने में मदद करेगा।
CET Validity 3 Years Official Notification
कार्मिक विभाग का आधिकारिक आदेश डाउनलोड करें: कार्मिक विभाग आदेश
Dainik Point News वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here