Mumtaj Bano

मुमताज बानो राजस्थान शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है । मुमताज बानो रीट पात्रता परीक्षा 2016 की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है । इनको शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के विषय में अच्छा ज्ञान है । वर्तमान में ये शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की सभी जानकारियों से संबंधित खबरे लिखती है । इनको पढ़ने, पढ़ाने, घूमने और गायन का शौक है।