Makar Sankranti Date 2025: हिन्दुओ के प्रमुख त्योहारों में से मकर संक्राति का त्योहार भी प्रमुख है । देश के कई हिस्सों में इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । अगर आपको मकर संक्राति की तारीख को लेकर संशय है तो इस आर्टिकल में जानें मकर संक्रांति 2025 की सही तारीख 14 या 15 जनवरी? इसके साथ इस त्योहार का महत्त्व, धार्मिक मान्यताओं के बारे में पूरी जानकारी

मकर संक्रांति का त्योहार पौष महीने मे सूर्य मकर राशि मे प्रवेश करता है, इस उपलक्ष्य में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है । वैसे तो हर साल मकर संक्राति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन इसकी सही तारीख को लेकर अक्सर हमेशा कन्फ्यूज़ बना रहता है । तो आइए जानते है 2025 में मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी 14 या 15 जनवरी…
Makar Sankranti Date 2025: मकर संक्रांति की डेट को लेकर कंफ्यूजन क्यों?
मकर संक्रांति की सही तारीख को लेकर लोग कन्फ्यूज़ इसलिए होते है जब सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी की रात को प्रवेश करता है । तब कुछ लोग इसे 14 जनवरी को मनाते है, जबकि अन्य लोग अगले दिन यानि 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाते है । मकर संक्रांति की सही तारीख सूर्य के मकर राशि में प्रवेश पर निर्भर होती है ।
मकर संक्रांति 2025 की सही तारीख क्या है?
2025 में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा । तीन साल बाद मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा । वर्ष 2022, 2023 और 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई गई थी । वर्ष 2021 में मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया गया था ।
पचांग के अनुसार इस साल सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी को दोपहर 2:58 मिनट पर प्रवेश कर जाएगा । इसके साथ ही मलमास भी खत्म हो जाएगा । मकर संक्रांति की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूज़ तब होता है जब सूर्य मकर राशि में रात के मध्य समय में प्रवेश करता है । इस कारण सही तारीख की स्थिति उत्पन्न होती है ।
मकर संक्रांति की सही तारीख कैसे तय होती है?
मकर संक्रांति की सही तारीख तय करने के लिए हिन्दू पंचांग और ज्योतिषियों का सहारा लिया जाता है। जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तो उस समय को संक्राति कहते है । अगर सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी की रात को प्रवेश करता है तो इसके अगले दिन 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती है । अगर सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी को दिन में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति उसी दिन 14 जनवरी को मनाई जाती है ।
2025 में मकर संक्रांति कब है ?
इस साल 2025 में, हिन्दू पंचांग और ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर सूर्य 14 जनवरी को दोपहर 2:58 बजे मकर राशि में प्रवेश करेगा । इसलिए 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को है ।
मकर संक्रांति से जुड़ी धार्मिक मान्यताएं
मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक मान्यताओं की दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण होता है । लोग इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और सूर्य देव की पूजा करते है । मकर संक्रांति के दिन किए गए दान को सौ गुना पुण्य देने वाला माना जाता है। इसके अलावा, यह दिन कृषि और नई फसल के आगमन का प्रतीक भी है ।
इसे भी देखे: Public Holiday January 2025 जनवरी में इतने दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज दफ्तर बैंक रहेंगे बंद
मकर संक्रांति के दिन के मुख्य आयोजन और रीति-रिवाज
मकर संक्रांति के दिन देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रकार की परंपराएं और रीति-रिवाज निभाए जाते हैं। दक्षिण भारत में लोग इसे पोंगल के रूप में धूमधाम से मनाते है । जबकि पश्चिमी भारत में पतंग उत्सव का आयोजन होता है, जहां लोग रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाते हैं। मकर संक्रांति के दिन लोग सुबह-सुबह उठकर गंगा स्नान करते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। इस दिन दान-पुण्य करने की परंपरा है, जिसमें तिल, गुड़, चावल और वस्त्र दान किए जाते हैं। विभिन्न राज्यों में इस दिन विशेष पकवान भी बनाए जाते हैं, जिनमें तिल-गुड़ की मिठाइयां प्रमुख हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। हम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here