Railway Teacher Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेलवे में टीजीटी पीजीटी शिक्षकों सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 1036 पदों का भर्ती विज्ञापन जारी किया है । आरआरबी टीचर भर्ती 2025 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे है । रेलवे टीचर भर्ती 2025 के लिए 1036 पदों के भर्ती निकाली है ।
रेलवे विभाग ने सभी रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए 1036 पदों पर भर्ती निकाली है । ये भर्ती आरआरबी द्वारा रेलवे की मिनिस्ट्रियल आईसोलेटेड श्रेणियों के लिए निकाली गई है। जिसमे पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), पीआरटी (प्राइमरी टीचर), लाइब्रेरियन, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, साइंटिफिक असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसिक्यूटर सहित अन्य पद शामिल हैं।
Railway Teacher Vacancy 2025 Important Dates
आरआरबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2025 भरे जाएंगे । रेलवे ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 रखी है । अभ्यर्थी इस अवधि के दौरान रेलवे की ऑफिसियल वेबसाईट पर दिए आवेदन लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । बोर्ड द्वारा आरआरबी टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है ।
रेलवे टीचर भर्ती के लिए पदों का विवरण:
रेलवे भर्ती बोर्ड में रेलवे विभाग ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे पीजीटी टीचर के लिए 187 पद पीजीटी शिक्षक के 187 पद, टीजीटी शिक्षक के 338 पद, और प्राथमिक शिक्षक के 188 पद शामिल हैं। इसके अलावा, लाइब्रेरियन के लिए 10 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 130 पद, और साइंटिफिक असिस्टेंट/ट्रेनिंग के 2 पद उपलब्ध हैं। पब्लिक प्रोसिक्यूटर के लिए 20 पदों के साथ-साथ अन्य शेष पदों के लिए भर्ती निकाली गई है ।
आरआरबी टीचर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता:
रेलवे टीचर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय में 12वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वही शिक्षक पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विवि से बी.एड, डी.एल.एड, या टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उम्मीदवार शिक्षण के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करते हैं, यह शैक्षणिक मापदंड निर्धारित किया गया है।
आरआरबी टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
रेलवे शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए ₹500 निर्धारित किया गया है। वहीं, अन्य वर्गों, जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PWD), और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है।
आयु सीमा
रेलवे शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 33 से 48 वर्ष तक रखी गई है। कोविड-19 महामारी के कारण उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गई है, इसके अलावा आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान भी किया गया है ।
चयन प्रक्रिया
रेलवे टीचर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे । जिसमे सबसे पहले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल होना होगा । इस परीक्षा में उनकी ज्ञान व योग्यता का आकलन किया जाएगा । इसके बाद सीबीटी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा । अंत में अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट कर मेडिकल किया जाएगा । इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी ।
इसे भी देखे: Public Holiday January 2025 जनवरी में इतने दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज दफ्तर बैंक रहेंगे बंद
रेलवे टीचर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
रेलवे टीचर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है । यहाँ पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है । अब अभ्यर्थियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को पर्सनल डीटेल जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और मोबाईल नंबर भरना होगा । इसके बाद सबमिट कर रजिस्ट्रेशन कर ले ।
अब रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को पूरा भरना है । यहाँ पर फॉर्म को ओपन कर इसमे मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरे जैसे शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, अन्य जानकारी भरे । इसके बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थान पर अपनी फोटो और साइन अपलोड करे और अपने सभी डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करे ।
इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर आवेदन शुल्क का भुगतान करे । अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में ही जमा करे । आवेदन फॉर भरने और शुल्क जमा करने के बाद एक बार फॉर्म मे भरी गई सभी जानकारी चेक कर ले । इसके बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे । इसके बाद फॉर्म का एक प्रिन्ट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले ।
Railway Teacher Vacancy 2025 Links
रेलवे टीचर भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन शॉर्ट नोटिफिकेशन | डीटेल नोटिफिकेशन
आवेदन लिंक: यहाँ क्लिक करे
आवेदन तिथि: 07 जनवरी से 06 फरवरी 2025
Dainik Point News वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here