Rajasthan Board Practical Date 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए डेट घोषित कर टाइम टेबल जारी कर दिया है । राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल डेट 2025 के लिए बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिशानिर्देश का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
राजस्थान बोर्ड प्रैक्टिकल डेट 2025 के लिए बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 के लिए परीक्षा 09 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और 08 फरवरी 2025 तक चलेगी । राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेट 2025 और दिशा निर्देश के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है ।
Rajasthan Board Practical Date 2025
राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम टाइम टेबल 2025 का जिन छात्रों को इंतजार था उनके लिए बड़ी खुशखबरी है । राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम टाइम टेबल पीडीएफ़ 2025 जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 09 जनवरी 2025 से किया जाएगा । जो 08 फरवरी 2025 तक चलेगी ।
राजस्थान बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 के नियमित परीक्षार्थियों की उच्च माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षाएँ दिनांक 09 जनवरी, 2025 से 08 फरवरी 2025 के मध्य एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएँ दिनांक 01 फरवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 के मध्य आयोजित की जायेंगी।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री जैसे उत्तर पुस्तिकाएं, ग्राफ पेपर, ड्राइंग शीट आदि बोर्ड द्वारा स्थापित वितरण केन्द्रों पर विद्यालयों को भेजी जाएंगी। विद्यालय प्रधान इन केन्द्रों से प्रायोगिक परीक्षा सामग्री प्राप्त करें।
उच्च माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2025 के नियमित परीक्षार्थियों की विषयवार प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करने के लिए बोर्ड द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों के शाला दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत विषय अध्यापकों के माध्यम से परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी। विद्यालयों में नियुक्त विषयवार परीक्षकों की सूची विद्यालयों की लॉगइन आईडी पर भेजी जा रही है। संबंधित विद्यालय प्रधान नियुक्त परीक्षकों से उनके मोबाइल नम्बर पर तुरन्त सम्पर्क कर परीक्षा की तिथियां शीघ्र निर्धारित करें, ताकि प्रायोगिक परीक्षा समय पर आयोजित की जा सके।
प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विषयवार दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यालय प्रधान विषयवार प्रायोगिक परीक्षा के निर्देशों की एक प्रति संबंधित परीक्षक को भी उपलब्ध कराएं।
विद्यालय प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों के बारे में विद्यार्थियों को सूचित करें तथा उसकी एक प्रति विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चिपकाएं। परीक्षक निर्धारित तिथि के बारे में कम से कम तीन दिन पूर्व जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के नियंत्रण कक्ष को सूचित करें तथा बोर्ड के नियंत्रण कक्ष को भी सूचित करें। सभी बाह्य परीक्षक परीक्षा की तिथि के बारे में बोर्ड के नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे।
हायर सेकेंडरी प्रायोगिक परीक्षा में एक से अधिक विद्यालयों की प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। अतः सभी विद्यालय परीक्षक से समन्वय कर परीक्षा तिथि निर्धारित करें। परीक्षकों की नियुक्ति शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से कम्प्यूटर रेंडम प्रणाली से की जाएगी। यदि कोई परीक्षक अपने विद्यालय में नियुक्त है तो इसकी सूचना तत्काल बोर्ड के नियंत्रण कक्ष को दी जाए, ताकि समय रहते उनके आवंटन में परिवर्तन किया जा सके।
इसे भी देखे: REET Preparation Tips 2025 रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करे, एक्सपर्ट से जाने बेहतरीन टिप्स
सभी बाह्य परीक्षक प्रतिदिन संबंधित विद्यालय में ली जा रही प्रायोगिक परीक्षा के प्रारंभ, परीक्षा के दौरान तथा समाप्ति की एक-एक सेल्फी/फोटो ई-मेल द्वारा बोर्ड की ई-मेल आईडी bserpracticalgpsimages@gmail.com पर भेजेंगे। ई-मेल के विषय में परीक्षक को अपना परीक्षक क्रमांक एवं परीक्षक का नाम अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा। फोटो खींचने के लिए परीक्षक अपने एन्ड्रॉयड फोन में लाइव लोकेशन एप्स जिसमें दिनांक, समय एवं स्थान अंकित हो जैसे जीपीएस मैप कैमरा आदि इंस्टॉल कर फोटो खींच सकते हैं।
प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय में निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी की परीक्षा उसी परीक्षक द्वारा उसी विद्यालय में ली जा रही किसी अन्य बैच में विद्यालय प्रधानाचार्य की विशेष अनुमति से ली जा सकेगी। किसी भी दशा में किसी अन्य परीक्षक की उपस्थिति में अथवा किसी अन्य विद्यालय में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा परीक्षार्थी को अनुपस्थित मानकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, जिसके लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। साथ ही इसकी सूचना विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कराएं।
Rajasthan Board Practical Date 2025 Notice
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेट का ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करे
Dainik Point News वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here