RSMSSB New Dress Code 2025: RSMSSB ने 2025 से राजस्थान भर्ती परीक्षाओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। जानें ड्रेस कोड के नियम और परीक्षा में सम्मिलित होने के निर्देश। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए RSMSSB परीक्षा ड्रेस कोड में बदलाव किया है । इसके लिए बोर्ड ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसमे बोर्ड ने पहले से जारी ड्रेस कोड के नियमों मे आंशिक संशोधन किया है ।

RSMSSB ने 2025 से राजस्थान की सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी नया ड्रेस कोड नियम 1 मार्च से 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर से 28/29 फरवरी तक लागू होंगे। जो अभ्यर्थी बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले है उनको राजस्थान परीक्षा ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा।
RSMSSB New Dress Code 2025: ड्रेस कोड में बदलाव
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए अपने पुराने ड्रेस कोड में कुछ बदलाव कर नया ड्रेस कोड लागू किया है । जिसमे बोर्ड ने महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धारित किया है । बोर्ड ने सर्दियों और गर्मियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड जारी किया है । जो अभ्यर्थी आगामी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले है उनको इस RSMSSB ड्रेस कोड 2025 के अनुसार ही ड्रेस पहनकर जानी होगी, अन्यथा आपको परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
बोर्ड द्वारा जारी नया ड्रेस कोड सर्दियों के लिए 01 नवंबर से 28/29 फरवरी तक लागू रहेगा । वही गर्मियों के लिए 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा । बोर्ड ने नए ड्रेस कोड में खासतौर पर कपड़े, आभूषण, और अन्य व्यक्तिगत सामान पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
01 मार्च से 31 अक्टूबर तक की परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड
बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड निर्धारित की गयी है :- दिनांक 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक की अवधि में आयोजित परीक्षाओं के लिए RSMSSB ड्रेस कोड :-
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड
पुरुष अभ्यर्थी 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक की अवधि में आधी / पूरी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट पहन कर परीक्षा देने जाना होगा । ये ड्रेस कोड सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य रूप से लागू है । जिसमे बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा हुआ नहीं हो ।
महिला अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड
महिला अभ्यर्थियों को 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक की अवधि में सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी / पूरी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज पहनने एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आने की अनुमति दी गई है । लेकिन महिला अभ्यर्थी अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि जैसे अन्य सजावटी समान लगाकर आने की अनुमति नहीं है ।
गहने पहनकर आने पर प्रतिबंध
परीक्षार्थियों को सिर्फ लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई भी जेवरात पहनने की अनुमति नहीं होगी। अंगूठी, कान की बाली, ब्रासलेट आदि पहने जाने पर भी प्रतिबंध है।
परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के बैग, चश्मे आदि की अनुमति नहीं
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई है ।
परीक्षा केंद्र पर पहनकर जाने के लिए चप्पल जूते
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी सिर्फ हवाई चप्पल (स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर कर ही जा सकते है । मेटल चैन लगे हुए जूते को पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी ।
इसे भी देखे: RSSB Patwari Vacancy 2025: पटवारी के 2998 पदों पर भर्ती नोटिस जारी, आवेदन 22 जनवरी से शुरू
01 नवम्बर से 28/29 फरवरी तक की परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड
दिनांक 01 नवम्बर से 28/29 फरवरी तक की अवधि में आयोजित परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड :-
टाई, मफलर, शॉल, जैकेट आदि पहनने पर प्रतिबंध
01 नवंबर से 28/29 फरवरी तक की अवधि में होने वाली भर्ती परीक्षाओ के लिए बोर्ड ने ड्रेस कोड में विशेष बदलाव किया है । सर्दियों में अभ्यर्थियों को टाई, मफलर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी ।
सर्दी के कपड़े पहनने के विशेष निर्देश
सर्दियों में अभ्यर्थियों को बिना मेटल के कोट/जैकेट, पूरी आस्तीन की शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहनकर आने की अनुमति दी गई है । जो कपड़े पहनकर जाएं उनमे किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहनकर आने की अनुमति नहीं है । परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, चुन्नी आदि पहन कर आने की अनुमति होगी ।
गहने पहनकर आने पर प्रतिबंध
परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे। महिला परीक्षार्थी अपने बालों में साधारण रबर बैण्ड या साधारण हेयरपिन का उपयोग कर सकती हैं।
ड्रेस में बटन, बैज, या फूल का प्रयोग नहीं
अभ्यर्थियों को अपनी ड्रेस में सजावटी सामान जैसे बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगे हुए नहीं होने चाहिए । अन्यथा अभ्यर्थियों को रीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
परीक्षार्थियों के लिए अनुमति प्राप्त वस्त्रों का विवरण
परीक्षार्थियों को केवल ड्रेस कोड के अनुरूप ही परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय संदेह की स्थिति में अपना कोट, जैकेट, स्वेटर, जर्सी उतार कर/सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी।
इसे भी देखे: RSSB CET Result 2025: इस तारीख को जारी होगा, जाने सीईटी स्कोरकार्ड चेक करने का आसान तरीका
सिख धर्म के अभ्यर्थियों के लिए विशेष ड्रेस कोड नियम
कड़ा, कृपाण और पगड़ी की अनुमति
सिख धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा में कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीकों के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, कृपाण को छोटी साइज की और कवर्ड रखना अनिवार्य होगा।
सिख धर्म के अभ्यर्थियों को गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांकः प.27 (14) गृह-1/2008 दिनांक 04.12.2019 के आदेश अनुसार कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये।
कृपाण का आकार और उसकी कवरेज की शर्तें
सिख धर्म के अभ्यर्थियों के लिए कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेवल पर रखने की अनुमति नहीं होगी।
Frisking प्रक्रिया के दौरान नियम
सिख धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने की आवश्यकता होगी। यदि Frisking के दौरान कोई संदेहास्पद उपकरण पाया जाता है, तो उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
RSMSSB New Dress Code 2025 Link
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा ड्रेस कोड संबंधी पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Dainik Point News वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here