Winter Holiday News: सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटियों में सर्दियों के कारण शीतकालीन अवकाश चल रहा है । सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके है । इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियाँ घोषित की थी । अब बच्चे जानना चाहते है शीतकालीन अवकाश कब तक है 2025 में
आज हम इस आर्टिकल में आपको राजस्थान में शीतकालीन अवकाश के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है । बच्चों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों को भी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है । बच्चों और शिक्षकों को पूरे साल में तीन बार ही लंबी छुट्टियाँ मिलती है । जिसमे दिवाली अवकाश, शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश होते है ।
Winter Holiday News
अब राज्य की सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है । राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर 25 दिसंबर से स्कूलों मे छुट्टियाँ घोषित कर दी है । इस कारण राज्य के सभी स्कूल 25 दिसंबर से बंद रहेंगे । शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल कब खुलेगा 2025 के बारे में भी हम यहाँ पर पूरी जानकारी दे रहे है ।
शीतकालीन अवकाश के कारण 11 जनवरी 2025 तक छुट्टी
राज्य सरकार ने बच्चों को शीतलहर से बचाने के लिए अवकाश रखने के लिए जिला कलेक्टरों को पावर दी गई है। इसके तहत जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने इस दौरान 3-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर 11 जनवरी 2025 तक छुट्टी दी है । ये छुट्टी राजस्थान के जयपुर जिले में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर रहेगी ।
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा होने के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर राज्य सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छुट्टियाँ घोषित नहीं की गई । जिसके कारण प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष तक के 16 लाख बच्चे अवकाश नहीं होने से शीतलहर में परेशान हो रहे हैं, जबकि स्कूलों में छुट्टी हो चुकी है। खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार हरकत में आई और आदेश जारी कर प्रदेश में सभी कलेक्टर को अवकाश के लिए अधिकृत कर दिया।
इसे भी देखे: RPSC 2nd Grade Exam Date 2025 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम डेट 2025 घोषित
अन्य जिलों में भी शीतकालीन अवकाश की घोषणा
राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव ने बताया कि राजस्थान में शीतलहर के कारण सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सुरक्षा के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों को यह अधिकार दिया गया है कि वे अपने जिले की परिस्थितियों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में बदलाव करें या बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा करें। कुछ जिलों ने इस आदेश के आधार पर आवश्यक कदम उठाए हैं:
धौलपुर जिले में 3 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस दौरान बच्चों को टेक-होम राशन के रूप में पूरक पोषाहार दिया जाएगा। झुंझुनूं जिले में 14 जनवरी 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की गतिविधियां जारी रहेंगी। जयपुर जिले में 11 जनवरी 2025 तक शहरी और ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इस फैसले का उद्देश्य है कि ठंड के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके और उनकी स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी की जा सकें।
शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल कब खुलेगा
शीतकालीन अवकाश की घोषणा के बाद बच्चे जानना चाहते है कि राजस्थान में शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल कब खुलेगा । तो आपको बता दे राजस्थान की सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक घोषित किया गया है । इसके अगले दिन 6 जनवरी 2025 को गुरुनानक जयंती की छुट्टी है । इस कारण शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल 07 जनवरी 2025 को खुलेगा ।
Dainik Point News वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here